AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 : All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Gorakhpur की तरफ से Faculty posts पर भर्ती करने हेतु वेकेंसी निकाली है। ऐसे में उम्मीदवार जो की इस Government jobs in Gorakhpur 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है तथा All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Gorakhpur Recruitment 2021 के द्वारा निकाली गयी Medical Vacancy in UP 2021 के लिए योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार है तो दिनांक 08 मार्च 2021 या फिर इस दिनांक से पहले All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Gorakhpur की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 के तहत Government jobs in Gorakhpur 2021 के लिए कुल 121 Professor, Additional Professor, Associate Professor तथा Assistant Professor के पदों पर वेकेंसी निकाली गयी है। ऐसे में अगर आप भी इस Government jobs in Gorakhpur 2021 के पदों पर आवेदन करने के लिए इक्छुक है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको इस All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Gorakhpur Recruitment 2021 के सम्बन्ध में सारी जानकारी जैसे की सैलरी, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन कैसे करे, इत्यादि के बारे में पता हो सके।
AIIMS Gorakhpur Faculty Jobs 2021 Notification
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Gorakhpur के तरफ से AIIMS Gorakhpur Faculty Jobs 2021 Notification रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवार जो की AIIMS Gorakhpur Faculty Jobs 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है वो दिनांक 06 फरवरी 2021 से इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार AIIMS Gorakhpur Faculty Jobs 2021 Notification pdf download कर सकते है जिसका लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ है।
AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :
- आवेदन करने हेतु प्रारंभिक दिनांक : 06 फरवरी 2021
- आवेदन करने हेतु अंतिम दिनांक : 08 मार्च 2021
AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 Faculty Vacancy Details

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 Faculty Vacancy Details के लिए कुल 221 पाओ पर वेकेंसी निकाली गयी हैजिसका रिक्ति विवरण निम्नलिखित है –
- Professor के लिए वेकेंसी : 27 Posts
- Additional Professor के लिए वेकेंसी : 19 Posts
- Associate Professor के लिए वेकेंसी : 29 Posts
- Assistant Professor के लिए वेकेंसी : 46 Posts
इसे भी पढ़े :
- Bihar SHSB Lab Technician Recruitment 2021 : 222 Lab Technician के पदों पर निकली भर्ती
- Rajasthan Police SI Recruitment 2021 : कुल 859 पदों पर निकली Rajasthan Police Bharti 2021 | पोस्ट पढ़ कर जाने डिटेल्स
- DSRVS Apprentice Recruitment 2021 : 433 Apprentice के पदों पर निकली वेकेंसी
- NPCIL Recruitment 2021 : Assistant, Stenographer, Scientific Assistant तथा अन्य पदों पर निकली वेकेंसी | पोस्ट पढ़ कर जाने पूरी जानकारी
- NHRC Recruitment 2021 : Stenographer, Research Assistant एवं अन्य पदों पर निकली वेकेंसी | पोस्ट में जाने पूरी जानकरी
AIIMS Gorakhpur Faculty Jobs 2021 के लिए योग्यता :
पद | एजुकेशनल एलिजिबिलिटी | आयु सीमा |
Professor | उम्मीदवार को एमडी / एमएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता या फिर मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से समकक्ष योग्यता। | उम्मीदवार की आयु 08 मार्च 2021 को 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
Additional Professor | उम्मीदवार को एमडी / एमएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता या फिर मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से समकक्ष योग्यता। | उम्मीदवार की आयु 08 मार्च 2021 को 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
Associate Professor | उम्मीदवार को एमडी / एमएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता या फिर मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से समकक्ष योग्यता। | उम्मीदवार की आयु 08 मार्च 2021 को 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
Assistant Professor | उम्मीदवार को एमडी / एमएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता या फिर मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से समकक्ष योग्यता। | उम्मीदवार की आयु 08 मार्च 2021 को 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। |
अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है जिसका लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ है।
AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 एप्लीकेशन फी :
- जनरल (UR) / OBC / EWS कैंडिडेट्स: – रु। 30,000 / – (केवल तीन हजार रुपए)।
- * एससी / एसटी / महिलाओं / बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवारों के साथ व्यक्तियों – 200 / – (केवल दो सौ रुपए)।
- उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से केवल एम्स, गोरखपुर के भुगतान गेटवे के माध्यम से करें। लेन-देन / प्रसंस्करण शुल्क, यदि कोई हो, लागू हो, उम्मीदवार द्वारा बैंक को देय होगा।
- एक बार छूट के बाद आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
नोट: – * यह शुल्क रु। 200 / – (दो सौ रुपये केवल) साक्षात्कार में अभ्यर्थी के प्रकट होने पर, लागू होने वाले बैंक शुल्क की विधिवत कटौती की जाएगी।
AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?
उम्मीदवार को AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने हेतु AIIMS Gorakhpur की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पोस्ट के अंत में आवड़दान करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, उम्मीदवार चाहे तो वह से भी अप्लाई कर सकते है।
Important Links
ऑफिसियल नोटिफिकेशन : Click Here
अप्लाई ऑनलाइन : Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट : Click Here
6 thoughts on “AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 : 121 Faculty posts के पदों पर निकली वेकेंसी | जल्दी आवेदन करे Government jobs in Gorakhpur 2021 के लिए”
Comments are closed.