0
AIIMS Patna Recruitment 2021 : All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Patna की तरफ से सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती करने हेतु वेकेंसी निकाली गयी है। ऐसे में उम्मीदवार जो की AIIMS Patna Senior Resident Recruitment 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है वो 16 जनवरी 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं और उसके उपरान्त 23 जनवरी 2021, 30 जनवरी 2021, 06 फरवरी 2021 तक पद भरे जा सकते हैं।
दोस्तों AIIMS Patna Recruitment 2021 के लिए कुल 15 सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वेकेंसी निकाली गयी है। आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको AIIMS Patna Senior Resident Recruitment 2021 के बारे में सारी जानकरी जैसे की सैलरी, आयु सीमा, इंटरव्यू के लिए कैसे आवेदन करे, योग्यता, इत्यादि के बारेमे पता हो सके।
AIIMS Patna Recruitment 2021 : सारांश
पद का नाम : AIIMS Patna Senior Resident Recruitment 2021 आर्गेनाइजेशन : All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Patna कुल पदों की संख्या : 15 जगह : बिहार आवेदन करने का तरीका : ऑफलाइन साक्षात्कार की तिथि : 16/01/2021 को होगा |
AIIMS Patna Senior Resident Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण दिनांक :
- साक्षात्कार की तिथि : Walk in interview 16/01/2021 को होगा तथा इसके बाद 23 जनवरी 2021, 30 जनवरी 2021, 06 फरवरी 2021 तक पदों के भरा जायेगा।
- रिपोर्टिंग समय: प्रातः 10:00 बजे डीन कार्यालय, व्यवस्थापक भवन, एम्स पटना।
Also Read
- Indian Air Force Recruitment 2021
- DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2021
- State Health Society Bihar Recruitment 2021 : 4102 स्टाफ नर्स के पदों के लिए निकली वेकेंसी
- Cotton Corporation of India Recruitment 2021 : 95 पदों पर निकली वेकेंसी | 07 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करे
- IRCON Recruitment 2021 : 42 पदों पर आवेदन के लिए निकली वेकेंसी | सैलरी मिलेंगी ₹ 2,20,000 तक | पोस्ट पढ़ कर जाने डिटेल्स
- Jamia Hamdard Recruitment 2021
- Indian Railway Rail Wheel Plant Recruitment 2021 : 70 Trainee Apprentice के पदों पर निकली वेकेंसी | करे ऑनलाइन आवेदन
- UPPSC Lecturer Recruitment 2020-21 : 1473 Lecturer के पदों पर निकली वेकेंसी | ऑनलाइन आवेदन करे uppsc.up.nic.in पर | जाने पूरी डिटेल्स
AIIMS Patna Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण :
AIIMS Patna Recruitment 2021 के लिए कुल 15 Senior Resident (Anesthesiology) के पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली गयी है।
AIIMS Patna Senior Resident Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा :
उम्मीदवारों को AIIMS Patna Senior Resident Recruitment 2021 के लिए निम्नलिखित आयु सीमा होनी चाहिए –
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा (साक्षात्कार की तिथि के अनुसार) 45 वर्ष होनी चाहिए।
- (a) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम पांच वर्ष और ओबीसी के मामले में को अधिकतम तीन साल की अवधि तक की छूट दिया जायेगा।
(b ) हड्डी रोग / शारीरिक विकलांग (ओपीएच) उम्मीदवारों के मामले में अधिकतम 5 वर्ष तक की अवधि यूआर के लिए, ओबीसी के लिए 8 साल और एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 साल दिया जाएगा।
AIIMS Patna Senior Resident Recruitment 2021 के लिए पात्रता मानदंड :
एम्स पटना सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2021 पात्रता मानदंड निम्नलिखित है –
सीनियर रेजिडेंट (एनेस्थिसियोलॉजी) के लिए योग्यता: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एनेस्थिसियोलॉजी में ग्रेजुएट की डिग्री (एमबीबीएस), एमएस / डीएनबी (उम्मीदवार भी आ सकता है)
एम्स पटना सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क :
- यूआर एंड ओबीसी के उम्मीदवारी के लिए रु 1000
- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला के उम्मीदवारी के लिए : कोई शुल्क नहीं
AIIMS Patna Senior Resident Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?
योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे डीन के कार्यालय (एडमिन ब्लॉक) में सुबह 10:00 बजे सकारात्मक रूप से रिपोर्ट करें
इसके साथ ही साक्षात्कार की तारीखों पर, निम्नलिखित दस्तावेज की फोटोकॉपी और एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ भी साथ लावे। उम्मीदवार को आवेदन पत्र साक्षात्कार की तारीख पर कार्यक्रम स्थल पर ही प्रदान किया जाएगा।
उम्मीदवार को निर्धारित आवेदन प्रारूप में अपना विवरण भरना होगा और निम्नलिखित दस्तावेज को संलग्न करना होगा: –
(ii) जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
(iii) यदि लागू हो तो सक्षम अधिकारी से एससी / एसटी / ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र। (उम्मीदवार को भारत सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नवीनतम ओबीसी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, जो भारत के डीओपी / सरकार द्वारा दिए गए प्रारूप में या केंद्र सरकार की नौकरी के लिए नियुक्ति के लिए होगा।)
(iv) एमबीबीएस उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
(v) एमबीबीएस मार्क शीट
(vi) एमबीबीएस प्रयास प्रमाण पत्र
(vii) एमबीबीएस इंटर्नशिप कंप्लीशन सर्टिफिकेट
(viii) एमसीआई / राज्य चिकित्सा परिषद से मेडिकल पंजीकरण प्रमाणपत्र
(ix) वर्तमान नियोक्ता से एनओसी (यदि कार्यरत हो)
(x) एमएस / एमडी / डीएनबी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (वरिष्ठ निवासी पद के लिए)
(xi) एमएस / एमडी / डीएनबी मार्क शीट (यदि लागू हो)।
Important Links:
Official Website : https://aiimspatna.org/
Notification : Click Here
sarkarijobkhabri facebook page : Click Here
फॉलो करे हमें फेसबुक पर ताकि आपको सरकारी नौकरी का की जानकारी सबसे पहले प्राप्त हो सके। SarkariJob Khabri facebook page : Click Here
Latest Sarkari Jobs, सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को bookmarks कर ले। ताकि आपको Latest Sarkari Jobs की जानकारी तुरन्त हो सके।
0
1 thought on “AIIMS Patna Recruitment 2021 : 15 सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली वेकेंसी | अधिक जानकारी के लिए पोस्ट पढ़े”
Comments are closed.