BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 : Bihar Public Service Commission (BPSC) की तरफ से सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर भरी करने हेतु वेकेंसी निकाली गयी है। ऐसे में उम्मीदवार जो की BPSC District Public Relation Officer Online Form 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है तथा वेकेंसी के लिए योग्य एवं इक्छुक है वो दिनांक 12 मार्च 2021 या फिर इस दिनाँक से पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
BPSC District Public Relation Officer Online Form 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 31 सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर वेकेंसी निकाली गयी है। इक्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि उनको BPSC DPRO Online Form 2021 के बारे में सभी जानकारी बता हो सके।
BPSC DPRO Online Form 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :
- आवेदन करने के लिए प्रारंभिक दिनांक : 16 फरवरी 2021
- आवेदन करने के लिए अंतिम दिनांक : 12 मार्च 2021
Latest Sarkari Jobs by Sarkari Job Khabri
BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 के लिए वेकेंसी डिटेल्स :
जारी BPSC DPRO Online Form 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 31 सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर वेकेंसी निकाली गयी है जिसका रिक्ति विवरण निम्नलिखित है –
• General पदों के लिए कुल वेकेंसी – 10 Post
• EBC पदों के लिए कुल वेकेंसी – 07 Post
• OBC पदों के लिए कुल वेकेंसी – 03 Post
• OBC Female पदों के लिए कुल वेकेंसी – 01 Post
• EWS पदों के लिए कुल वेकेंसी – 03 Post
• SC पदों के लिए कुल वेकेंसी – 06 Post
• ST पदों के लिए कुल वेकेंसी – 01 Post
BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 के लिए पात्रता :
एजुकेशनल योग्यता :
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर उससे संबंद्व संस्था से डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्रीधारी
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान में पत्रकारिता / जनसंचार में डिग्री का होना आवश्यक है।
BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 Age Limits :
BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु –
- Male : 21 से 37 वर्ष के बीच
- Female : 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
नोट : आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप नोटफिकेशन को पढ़ सकते है जिसका लिंक लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ है।
BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?
BPSC Recruitment 2021 वेकेंसी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
पूरा नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे।
ऑफिसियल वेबसाइट : http://www.bpsc.bih.nic.in/
ऑनलाइन आवेदन करे : https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home
4 thoughts on “BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 : आवेदन करे 31 सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर”
Comments are closed.