Dr YSP University Recruitment 2021 : Dr Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry (YSP University) की तरफ से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, फार्मासिस्ट और लेबोरेटरी तकनीशियन के पदों पर भर्ती करने हेतु वेकेंसी निकाली गयी है। ऐसे में उम्मीदवार जो की इस YSP University Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने हेतु योग्य एवं इक्छुक है वो दिनांक 14 मार्च 2021 या फिर इस दिनांक से पहले आवेदन कर सकते है।
Dr YSP University Recruitment 2021 के लिए कुल 15 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, फार्मासिस्ट और लेबोरेटरी टेक्निशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। इक्छुक आवेदक इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि उनको Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry (YSP University) Recruitment 2021 के डारे में सभी जानकारी पता हो सके।
Dr YSP University Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :
- आवेदन काने हेतु प्रारंभिक दिनांक : 15 फरवरी 2021
- आवेदन करने हेतु अंतिम दिनांक : 14 मार्च 2021
YSP University Junior Office Assistant, Pharmacist and Laboratory Technician Vacancy Details
जारी Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry (YSP University) Recruitment 2021 notification के अनुसार कुल 15 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, फार्मासिस्ट और लेबोरेटरी टेक्निशियन के पदों पर भर्ती निकाली है।
- Junior Office Assistant (Information Technology) के लिए कुल वेकेंसी : 13 Posts
- Pharmacist के लिए कुल वेकेंसी : 01 Post
- Laboratory Technician के लिए कुल वेकेंसी : 01 Post
इसे भी पढ़े :
- UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021 : 2002 Assistant Professor के पदों पर वेकेंसी
- Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2021 : 1159 Tradesman Mate के पदों पर वेकेंसी
- UPSC Assistant Director and Deputy Assistant Director Recruitment 2021
- BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 : आवेदन करे 31 सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर
- UP Aided Junior High School Teacher Recruitment 2021 : 1894 यूपी सहायक शिक्षक और हेडमास्टर के पदों निकली वेकेंसी | पोस्ट को पढ़ कर जाने डिटेल्स
Dr YSP University Jobs 2021 के लिए पात्रता :
Dr YSP University Jobs 2021 Educational Eligibility :
Junior Office Assistant (Information Technology)
- किसी मान्यता प्राप्त स्कूल ऑफ एजुकेशन / यूनिवर्सिटी से 10 + 2 (कक्षा 12 वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। या एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से एक / दो साल के डिप्लोमा / प्रमाण पत्र के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मैट्रिक (कक्षा 10 वीं पास)।
- कंप्यूटर की अंग्रेजी में टाइपिंग की गति 30 wpm (शब्द प्रति मिनट) या फिर हिंदी में 25 wpm (शब्द प्रति मिनट)
Pharmacist
उम्मीदवार को स्कूल शिक्षा के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान में 10 + 2 में उत्तीर्ण होनी चाहिए।
Laboratory Technician
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से विज्ञान में 10 + 2में उत्तीर्ण होनी चाहिए।
Dr. YSP University Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा :
Dr. YSP University Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार आरक्षित उम्मीदवारों को आयु में छूट दिया जायेगा।
Dr. YSP University Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?
Dr YSP University Vacancy 2021 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार Dr Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry (YSP University) की ओफ्फिसिअल वेबसाइट पर जा सकते है। तथा वहा पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।