India Post GDS Recruitment 2020 : इंडियन पोस्ट ऑफिस की तरफ से ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 2,582 पदों पर भर्ती के लिए India Post GDS Recruitment 2020 notification pdf को जारी किया गया है। उत्तर पूर्व, झारखंड और पंजाब स्थानों में चक्र 3 के तहत GDS के 2,582 पदों पर India Post Recruitment 2020 के अंतर्गत निकाली गयी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन 2,582 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को केवल दसवीं में पास होना जरुरी है कोई ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरुरी नहीं है। उम्मीदवार को पता होना चाहिए की India Post GDS Recruitment 2020 के तहत निकाली गयी 2,582 पदों पर 11 दिसंबर 2020 तक या फिर 11 दिसंबर 2020 से पहले आवेदन कर सकता है।
India Post GDS Recruitment 2020 Apply Online करने के लिए उम्मीदवार भारतीय डाक की वेबसाइट appost.in के द्वारा आवेदन आकर सकता है या फिर पोस्ट के अंत में दी गयी डायरेक्ट लिंक के थ्रू भी आवेदन कर सकता है। तो चलिए दोस्तों India Post Recruitment 2020 के वेतन, पात्रता, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन करने के तरीको इत्यादि के बारे में बात करते है।
पोस्ट का नाम : India Post GDS Recruitment 2020भारतीय डाक पात्रता : दसवीं पास कुल पदों की संख्या : 2,582 |
India Post GDS Recruitment 2020 के लिए महत्तपूर्ण तिथियाँ :
- Gramin Dak Sevak recruitment 2020 के लिए प्रारम्भिक दिनांक : 12 नवम्बर 2020
- Gramin Dak Sevak recruitment 2020 के लिए आवेदन करने हेतु अंतिम दिनांक : 11 दिसंबर 2020
इसे भी पढ़े :
- Delhi Guest Teacher Recruitment 2020-21| Delhi TGT PGT PRT Guest Teacher Vacancy form के लिए जल्दी करे आवेदन
- UPPSC Faculty Recruitment 2020 : UPPSC ने निकाली 328 Assistant Professor/Lecturer & अन्य पदों पर वेकेंसी | @uppsc.up.nic.in के द्वारा करें ऑनलाइन आवेदन
- SSB Constable Recruitment 2020 : 1522 पदों पर ऑनलाइन भर्ती के लिए SSB ने अंतिम तिथि को बढ़ाया | दसवीं पास भी कर सकते है अप्लाई | जाने पूरी जानकारी
- UPSC CSE Main 2020 : यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य 2020 परीक्षा टाइम टेबल हुआ जारी
Indian Post Office recruitment 2020 के लिए पात्रता :
Gramin Dak Sevak recruitment 2020 के तहत जारी नई हुई Gramin Dak Sevak recruitment 2020 notification के अनुसार आवेदक को दसवीं कक्षा में सारे विषय में उत्तीर्ण अंकों के साथ क्वालीफाई होना जरुरी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को लोकल लैंग्वेज का भी ज्ञान होना जरुरी है तथा आवदेक कम से कम दसवीं तक लोकल भाषा पढ़ा हो। ऐसा नहीं की ग्रेजुएट्स इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। ग्रेजुएट्स भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
Gramin Dak Sevak recruitment 2020 apply online :
India Post GDS Recruitment 2020 Apply Online करने के लिए उम्मीदवार Gramin Dak Sevak पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के द्वारा 11 दिसंबर 2020 या फिर इस दिनांक से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। India Post GDS Recruitment 2020 Apply Online के। लिए डायरेक्ट लिंक पोस्ट के अंत में दिया गया है।
नोट : उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी पढ़ ले।
ऑफिसियल वेबसाइट : http://www.appost.in/gdsonline/home.aspx
नोटिफिकेशन : क्लिक हियर
अप्लाई ऑनलाइन : https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p3/reference.aspx
4 - 4Shares
- 4Shares
4
2 thoughts on “India Post GDS Recruitment 2020 : दसवीं पास के लिए 2,582 पदों पर निकली है वेकेंसी | जल्दी करे आवेदन | पोस्ट को पढ़ कर जाने पूरी जानकारी”