Indian Army SSC Technical Course Recruitment 2021 : दोस्तों अगर आप भी भारतीय सेना (Indian Army) में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए खुसखबरी है, Indian Army के तरफ से Indian Army SSC Technical Course Recruitment 2021 के तहत इंजीनियरिंग (B.Tech/BE) किये हुआ छात्रों के लिए भारतीय सेना में सरकारी नौकरी करने के लिए वेकेंसी निकाली गयी है। Indian Army Recruitment 2021 के अनुसार शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक्निकल कोर्स के तहत (B.Tech/BE) डिग्री किये हुए किसी भी स्ट्रीम के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स चाहे वे महिला हो या पुरुष, इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।
अगर आप भी इन Indian Army SSC Technical Course Recruitment 2021 पदों के लिए योग्य एवं इक्षुक उम्मीदवार है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ताकि आपको इस वेकेंसी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके, जिससे की आपको आवेदन करते समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। दोस्तों हमारी आपसे अनुरोध है की आवेदन करने से पहले Indian Army Recruitment 2021 नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।
Contents
hide
Indian Army SSC Technical Course Recruitment 2021भारतीय सेना (Indian Army) |
Indian Army SSC Tech Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ:
|
Indian Army SSC Tech Recruitment 2021 के पदों का विवरण:Indian Army SSC Tech Recruitment 2021 के पदों का विवरण निम्नलिखित है – Indian Army के नोटिफिकेशन के अनुसार,
|
Indian Army SSC Technical Course Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा:ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार जो की भारतीय सेना के तरफ से जारी किया गया है 01 अप्रैल 2021 तक आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सिमा 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। नोट : अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है जिसका डायरेक्ट लिंक पोस्ट के अन्य में दिया गया है। |
Indian Army SSC Technical Course Recruitment के लिए मासिक वेतन:भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की वेतन 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये प्रति माह तक होगी। |
SSC Technical Course Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?इंडियन आर्मी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इंडियन आर्मी के (http://joinindianarmy.nic.in/) वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक पोस्ट के अंत में दे दिया गया है। होमपेज पर Indian Army SSC Technical Course Recruitment 2021 वाले लिंक पर क्लिक करके आवेदन करना होगा। उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इंडियन आर्मी के लिंक को बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 से एक्टिवटे कर दिया गया है। उम्मीदवार जा कर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को पढ़ सकता है। |
चयन प्रक्रिया Indian Army SSC Technical Course Recruitment 2021 के लिए:
Indian Army SSC Technical Course Recruitment 2021 के उम्मीदवार की चयन फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET), उसके बाद इंटरव्यू तथा मेडिकल एग्जाम के बेसिस पे करा जायेगा। इन पदों के पर आवेदन करने हेतु उम्मीदवार से कोई एप्लीकेशन चार्ज नहीं लिया जायेगा। |
Important Links:Official notification : Click Here Apply Online : Click Here |
इसे भी पढ़े:
- UKSSSC LT Assistant Teacher Recruitment 2020
- SSC JE recruitment 2020: SSC ने JE के पदों के लिए निकाली वेकेंसी | जल्दी करे आवेदन | लाखों में मिलेगा तनख़्वाह
- Haryana Transport Department Recruitment 2020 | अप्रेंटिस के पदों पर निकली वेकेंसी | जल्दी करे आवेदन
1 thought on “Indian Army SSC Technical Course Recruitment 2021 : भारतीय सेना में इंजीनियर्स के लिए वैकेंसी, सैलरी 1.77 लाख तक”