Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2021 : Indian Navy की तरफ से Tradesman Mate के पदों पर भर्ती करने हेतु वेकेंसी निकाली गयी है। ऐसे में उम्मीदवार जो की Indian Navy Tradesman Mate Online Form 2021 के लिए आवेदन करना कहते है तथा इस Indian Navy vacancy 2021 के लिए योग्य एवं इक्छुक है वो दिनांक 22 फरवरी 2021 या फिर इस दिनांक से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2021 के लिए कुल 1159 Tradesman Mate के पदों पर वेकेंसी निकाली गयी है। Indian Navy vacancy 2021 के लिए इक्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि उनको इस सरकारी जॉब वेकेंसी के सम्बन्ध में सारी जानकारी पता हो सके।
आवेदन के लिए प्रारंभिक दिनांक : 22 फरवरी 2021
आवेदन के लिए अंतिम दिनांक : 07 मार्च 2021
जारी Indian Navy Tradesman recruitment 2021 notification के अनुसार कुल 1159 Tradesman Mate के पदों पर वेकेंसी निकाली गयी है जिसका विवरण निम्नलिखित है –
- Eastern Naval Command के लिए कुल वेकेंसी : 710
- Western Naval Command के लिए कुल वेकेंसी : 324
- Southern Naval Command के लिए कुल वेकेंसी : 125
इसे भी पढ़े :
- UPSC Assistant Director and Deputy Assistant Director Recruitment 2021
- BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 : आवेदन करे 31 सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर
- UP Aided Junior High School Teacher Recruitment 2021 : 1894 यूपी सहायक शिक्षक और हेडमास्टर के पदों निकली वेकेंसी | पोस्ट को पढ़ कर जाने डिटेल्स
- UKSSSC Recruitment 2021 : 541 पदों पर निकली वेकेंसी | आवेदन करे ssc.uk.gov.in
- AIIMS Delhi Recruitment 2021
- AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 : 121 Faculty posts के पदों पर निकली वेकेंसी | जल्दी आवेदन करे Government jobs in Gorakhpur 2021 के लिए
Education Qualification
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में हाई स्कूल (कक्षा 10) में उत्तीर्ण होना चाहिए या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
*आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को निमयानुसार आयु सीमा में छूट दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क
- जनरल / ओबीसी – Rs. 225
- एससी / एसटी / महिला – Rs. 0
भारतीय नौसेना ट्रेडमैन मेट भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
आवेदक का चयन तीन चरणों के आधार पर होगा जो की निम्नलिखित है –
- Screening Of Application
- Written Exam
- Document Verification
Indian navy tradesman mate online form 2021 apply online
Indian navy tradesman mate online form 2021 online apply करने के लिए उम्मीदवार दिनांक 22 फरवरी 2021 से Indian navy की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है तथा Indian navy tradesman mate online form 2021 online apply करबे का प्रोसेस निम्नलिखित बताया गया है –
भारतीय नौसेना ट्रेडमैन मेट भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए कदम
- भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट @ joinindiannavy.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर, क्लिक करें “Join Navy->Ways to join ->Civilians->Tradesman Mate (TMM) पर”।
- “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें और एक पंजीकृत उपयोगकर्ता नाम के साथ लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र में सभी विवरण दर्ज करें और दस्तावेज संलग्न करें।
- अंत में भारतीय नौसेना ट्रेडमैन मेट भर्ती ऑनलाइन फॉर्म जमा करें।
- डाउनलोड करें और अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।
Important Links
- ऑफिसियल नोटिफिकेशन : Click Here
- ऑफिसियल वेबसाइट : Click Here
- Apply Online : Link Activated on 22 फरवरी 2021
2 thoughts on “Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2021 : 1159 Tradesman Mate के पदों पर वेकेंसी”
Comments are closed.