Sainik School Chhingchhip Mizoram Recruitment 2021 : Sainik School Chhingchhip Mizoram के प्रधानाचार्य के तरफ से TGT (Social Science) Regular Basis तथा Counselor Contractual Basis के पदों पर भर्ती करने हेतु वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन को निकाला गया है। ऐसे में उम्मीदवार जो की Contractual Basis पे Sainik School Vacancy 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है तथा Sainik School Vacancy 2021 के लिए योग्य एवं इक्छुक है वो दिनांक 13 मार्च 2021 या फिर इस दिनांक से पहले आवेदम कर सकते है।
Sainik School Chhingchhip Recruitment 2021 के लिए कुल 2 पदों पर वेकेंसी निकली है। दोस्तों अगर आप भी इस वेकेंसी के लिए इक्छुक है टी ओस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Sainik School Chhingchhip Mizoram Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 20 फरवरी 2021
- आवेदन करने का अंतिम दिनांक : 13 मार्च 2021 (नोटिफिकेशन जारी होने से 21 दिन तक)
Sainik School Teacher Recruitment 2021 के लिए वेकेंसी डिटेल्स :
Sainik School Teacher Recruitment 2021 के लिए वेकेंसी डिटेल्स निम्नलिखित है –
- TGT (Social Science) Regular Basis के लिए वेकेंसी : 01 Post
- Counselor Contractual Basis के लिए वेकेंसी : 01 Post
Sainik School Teacher Eligibility
TGT (Social Science) Regular Basis के उम्मीदवारों के लिए एजुकेशनल योग्यता :
- उम्मीदवार को History/Geography/Political Science/Economics के साथ Graduate होना चाहिए।
- अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation / honours की डिग्री में उपरोक्त दो विषयों का अध्ययन किया होना चाहिए, जिसमें उम्मीदवार को कुल अंकों में कम से कम 50% अंक प्राप्त हों।
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.एड.
- केंद्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित से CTET / STET किया होना चाहिए।
इसे भी पढ़े :
- UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021 : 2002 Assistant Professor के पदों पर वेकेंसी
- Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2021 : 1159 Tradesman Mate के पदों पर वेकेंसी
- UPSC Assistant Director and Deputy Assistant Director Recruitment 2021
- BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 : आवेदन करे 31 सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर
- UP Aided Junior High School Teacher Recruitment 2021 : 1894 यूपी सहायक शिक्षक और हेडमास्टर के पदों निकली वेकेंसी | पोस्ट को पढ़ कर जाने डिटेल्स
Counselor Contractual Basis के उम्मीदवारों के लिए एजुकेशनल योग्यता :
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को साइकोलॉजी में ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट या फिर चाइल्ड डेवलपमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट या फिर कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग में डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
Sainik School Chhingchhip Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा :
Sainik School Chhingchhip Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा (31 मार्च 2021 तक) 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Sainik School Vacancy 2021 के लिए Selection Process
केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़े जिसका लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ है।
Sainik School Vacancy 2021 के लिए Application Fee :
- Rs 500 for General candidates
- Rs 300 for SC / ST candidates
- The fee in the form of Demand Draft (DD) in favour of Principal, Sainik School Chhingchhip.
Sainik School Chhingchhip Mizoram Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?
उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सारे जरुरी दस्तावेजों के साथ निम्नलिखित एड्रेस पर सेंड कर दे –
“The
Principal, Sainik School Chhingchhip, Chhingchhip Village, Dist – Serchhip, Pin – 796161”
अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ ले।
Important Links :
- ऑफिसियल वेबसाइट : https://sschhingchhip.mizoram.gov.in/
- नोटिफिकेशन : क्लिक करे
- आवेदन करे : यहाँ क्लिक करे
- Sainik School Chhingchhip Recruitment 2021 Application Form Download : क्लिक करे
Sainik School Chhingchhip Recruitment 2021
Sainik School Chhingchhip Mizoram Recruitment 2021 : Sainik School Chhingchhip Mizoram के प्रधानाचार्य के तरफ से TGT (Social Science) Regular Basis तथा Counselor Contractual Basis के पदों पर भर्ती करने हेतु वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन को निकाला गया है। ऐसे में उम्मीदवार जो की Contractual Basis पे Sainik School Vacancy 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है तथा Sainik School Vacancy 2021 के लिए योग्य एवं इक्छुक है वो दिनांक 13 मार्च 2021 या फिर इस दिनांक से पहले आवेदम कर सकते है।
Payroll: MONTH
Date Posted: 2021-02-20
Expiry Posted: 2021-03-13
Employment Type : CONTRACTOR
Hiring Organisation : Sainik School Chhingchhip Mizoram
Organisation URL: https://sarkarijobkhabri.com
Organisation Logo: https://sarkarijobkhabri.com/wp-content/uploads/2020/01/sarkarijobkhabri.com_.png
Location: PostalAddress