UPSC Assistant Director and Deputy Assistant Director Recruitment 2021 : Union Public Service Commission (UPSC) की तरफ से Assistant Director एवं Deputy Assistant Director के पदों पर भर्ती करने हेतु वेकेंसी निकाली गयी है। ऐसे में उम्मीदवार जो की UPSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है तथा इस लेटेस्ट सरकारी नौकरी 2021 के लिए योग्य एवं इक्छुक है तो दिनांक 04 मार्च 2021 या फिर इस दिनांक से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस UPSC Assistant Director and Deputy Assistant Director Recruitment 2021 के लिए इक्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि उनको इस वेकेंसी के सम्बंधित सारी जानकारी पता हो सके।
UPSC Recruitment 2021 के लिए के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम दिनांक : 04 मार्च 2021
UPSC Assistant Director and Deputy Assistant Director Vacancy Details
जारी UPSC Assistant professor vacancy 2021 के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 4 Assistant Director एवं Deputy Assistant Director के पदों पर वेकेंसी निकाली गयी है जिसका विवरण निम्नलिखित है –
- Assistant Director (Forensic Audit) के लिए कुल कुल वेकेंसी : 03 Posts
- Deputy Assistant Director (Police Science) के लिए कुल कुल वेकेंसी : 01 Post
इसे भी पढ़े :
- UPSC Assistant Director and Deputy Assistant Director Recruitment 2021
- BPSC District Public Relation Officer Recruitment 2021 : आवेदन करे 31 सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर
- UP Aided Junior High School Teacher Recruitment 2021 : 1894 यूपी सहायक शिक्षक और हेडमास्टर के पदों निकली वेकेंसी | पोस्ट को पढ़ कर जाने डिटेल्स
- UKSSSC Recruitment 2021 : 541 पदों पर निकली वेकेंसी | आवेदन करे ssc.uk.gov.in
- AIIMS Delhi Recruitment 2021
- AIIMS Gorakhpur Recruitment 2021 : 121 Faculty posts के पदों पर निकली वेकेंसी | जल्दी आवेदन करे Government jobs in Gorakhpur 2021 के लिए
UPSC Assistant Director and Deputy Assistant Director Recruitment 2021 के लिए पात्रता
एजुकेशनल योग्यता :
Assistant Director (Forensic Audit) –
- चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी या चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (फाइनेंस) या मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस) या मास्टर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स या मास्टर ऑफ कॉमर्स या बैचलर इन लॉ।
- किसी भी सरकारी या सूचीबद्ध निजी संगठन से ऑडिट या फॉरेंसिक ऑडिट में एक वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
Deputy Assistant Director (Police Science)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून में स्नातक की डिग्री।
- कोर्ट ऑफ लॉ में अभ्यास करने का दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।
UPSC Recruitment 2021 Age Limits
- Age Limits : 30 Years
UPSC Recruitment 2021 Application Form Fees
- General तथा OBC / EWS male candidates के लिए : 25 रुपया
- SC / ST / PH / Women candidates के लिए : कोई फीस नहीं
- फीस पेमेंट को उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
UPSC Recruitment 2021 apply online
UPSC Assistant Director and Deputy Assistant Director Recruitment 2021 apply online करने के लिए उम्मीदवार UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकता है। UPSC Recruitment 2021 apply online के लिए डायरेक्ट लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ है,उम्मीदवार व्हा से भी वेबसाइट पर जा सकता है।
Important Links :
अप्लाई करे : Click Here
नोटिफिकेशन : Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट : https://upsconline.nic.in/
1 thought on “UPSC Assistant Director and Deputy Assistant Director Recruitment 2021”
Comments are closed.