Uttarakhand High Court Recruitment 2021 : Uttarakhand High Court की तरफ से Law Clerks (Trainee) के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। ऐसे में उम्मीदवार जो की Uttarakhand High Court clerk vacancy 2021 के लिए आवेदन करना चाहते है तथा Law Clerks (Trainee) के वेकेंसी के लिए योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार है वो दिनांक 31 जनवरी 2021 या फिर इस दिनांक से पहले आवेदन कर सकते है।
Uttarakhand High Court Recruitment 2021 के लिए कुल 10 Law Clerks (Trainee) के पदों पर वेकेंसी निकाली गयी है। दोस्तों आप आप भी इस highcourtofuttarakhand.gov.in recruitment 2021 के पदों के लिए आवेदन करने हेतु इक्छुक है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको इस वेकेंसी के बारे में अधिक जानकारी जैसे की आवेदन कैसे करना है, योग्यता, उम्मीदवार की आयु, सैलरी, ितदुः के बारे में जान सके।
Uttarakhand High Court Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण दिनांक :
Uttarakhand High Court clerk vacancy 2021 को आवेदन करने के लिए अंतिम दिनांक : 31 जनवरी 2021
Uttarakhand High Court clerk vacancy 2021 के लिए वेकेंसी डिटेल्स :
जारी highcourtofuttarakhand.gov.in recruitment 2021 के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 10 Law Clerks (Trainee) के पदों पर वेकेंसी निकाली गयी है।
Uttarakhand High Court Law Clerks Trainee Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा :
जारी Uttarakhand High Court Law Clerks Trainee Recruitment 2021 के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Uttarakhand High Court Recruitment 2021 सैलरी
उम्मीदवार जो की highcourtofuttarakhand.gov.in recruitment 2021 के बाद सेलेक्ट हो जायेंगे उनकी सैलरी 35000 रूपये पर महीना होगी। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है जिसका लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ है।
highcourtofuttarakhand.gov.in recruitment 2021 के लिए योग्यता :
उम्मीदवार को highcourtofuttarakhand.gov.in recruitment 2021 के लिए कंप्यूटर ज्ञान के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड या फिर संस्थान से कानून में 05 साल की एकीकृत / 03 वर्ष की पेशेवर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
Uttarakhand High Court clerk vacancy 2021 selection process :
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की Uttarakhand High Court clerk vacancy 2021 selection process इंटरव्यू की आधार पर किया जायेगा।
Also Read
- National Book Trust Recruitment 2021 : Assistant Director, Editorial Assistant एवं अन्य पदों पर निकली भर्ती
- NHM MP CHO Recruitment 2021 : 337 पदों पर निकली वेकेंसी | पोस्ट को पढ़ कर जाने सारी जानकारी
- NIT Jalandhar Recruitment 2021
- ECIL Technical Officer Recruitment 2021
- IGM Recruitment 2021 : सुपरवाइजर / एनग्रेवर / जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 54 पदों पर निकली वेकेंसी
- PSSSB Junior Draftsman Recruitment 2021 : 547 SSSB Punjab Junior Draftsman के पदों पर निकली वेकेंसी
- Indian Air Force Recruitment 2021
- DRDO GTRE Apprentice Recruitment 2021
- State Health Society Bihar Recruitment 2021 : 4102 स्टाफ नर्स के पदों के लिए निकली वेकेंसी
Uttarakhand High Court Recruitment 2021 Apply
Uttarakhand High Court Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
- आवेदन पत्र www.highcourtofuttarakhand.gov.in पर उच्च न्यायालय उत्तराखंड की वेब साइट से डाउनलोड किया जा सकता है और रुपये के शुल्क के साथ भेजा जा सकता है। 150 / – रजिस्ट्रार जनरल, नैनीताल में उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के पक्ष में पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से।
- हाई स्कूल की एक सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ आवेदन फॉर्म मार्क शीट, उम्र के प्रमाण में हाई स्कूल सर्टिफिकेट / जन्म तिथि, इंटरमीडिएट मार्क शीट्स, इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट, लॉ ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन मार्क शीट और सर्टिफिकेट और प्रशंसापत्र में एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज और कंप्यूटर नॉलेज के बारे में दो सेल्फ अड्रेस्ड लिफाफे (साइज 5 ”x 10”) के साथ प्रत्येक असर वाले डाक टिकटों पर रु। 22 / – को रजिस्ट्रार जनरल, हाई कोर्ट ऑफ उत्तराखंड नैनीताल में या तो स्पीड पोस्ट, पंजीकृत पोस्ट के साथ ए डी के साथ या कूरियर के माध्यम से भेजा जाना चाहिए।
Important Links:
Official Website : https://highcourtofuttarakhand.gov.in/
Uttarakhand High Court Recruitment 2021 Application Form 2021 download
Notification : Click Here
sarkarijobkhabri facebook page : Click Here
फॉलो करे हमें फेसबुक पर ताकि आपको सरकारी नौकरी का की जानकारी सबसे पहले प्राप्त हो सके। SarkariJob Khabri facebook page : Click Here

Latest Sarkari Jobs, सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को bookmarks कर ले। ताकि आपको Latest Sarkari Jobs की जानकारी तुरन्त हो सके।
3 thoughts on “Uttarakhand High Court Recruitment 2021 : 10 Law Clerks (Trainee) के पदों पर निकली वेकेंसी”
Comments are closed.